बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज होगा शपथग्रहण, विधान परिषद् सभागार में होगा समारोह

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज बिहार विधान परिषद् सभागार में शपथ ग्रहण होगा. परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह नवनिर्वाचित सदस्यों को आज शपथ दिलाएंगे. बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही में नए सदस्य निर्वाचित हुए हैं और उसी को लेकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

आपको बता दे कि आज दोपहर 12:30 बजे से विधान परिषद सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्री विधायक भी मौजूद रहेंगे. विधान परिषद की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 23 नवंबर से शुरू हो रहे बिहार विधानसभा के सत्र के ठीक पहले नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे.

जिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी उनमें नीरज कुमार, देवेश चंद्र ठाकुर, सर्वेश कुमार, डॉक्टर एनके यादव, प्रोफेसर नवल किशोर यादव, प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, केदारनाथ पांडे, मदन मोहन झा शामिल हैं. बिहार विधान परिषद के जनसंपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है.

Share This Article