बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्कर शराब तस्करी को ले नए नए हथकंडे अपना रहे है। ताजा मामला में तस्करों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए एक अजूबा तरीका अपनाया । तस्करों के द्वारा ऑफिस फाइल के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब के टेट्रा पैक को सेट कर तस्करी किया जा रहा था ।
गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बजार थाना पुलिस ने लखीसराय से मुंगेर लल्लू पोखर आ रहे एक ऑटो को मुंगेर-पटना रोड में चुआबाग के पास पकड़ जब इसकी तालाशी ली गयी तो कई थैलों में ऑफिस फाइल थे जब पुलिस ने उन फाइलों को निकाला तो वह भी उस समय दंग रह गई जब उन फाइलों को बीच से काट उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया हुआ था । जब पुलिस ने गिनती की तो विदेशी शराब की 180 एमएल का 612 पीस टेट्रा पैकेट जब्त किया गया । जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल आसनसोल निवासी अंकित सिंह, शुभम शर्मा व गौतम हाजरा शामिल है। जबकि लखीसराय जिले के क्युल निवासी ऑटो चालक पवन यादव शामिल है ।लल्लूपोखर सहनी टोला में देना था डीलिवरी । इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यह पहला मामल था कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब तस्करी की जा रही थी । पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि यूपी से शराब खरीद कर ट्रेन से क्युल स्टेशन पर उतरा । जिसके बाद ऑटो पर शराब को लाद कर मुंगेर के लल्लूपोखर सहनी टोला में डीलिवरी देने आ रहा था. तस्करों ने उसका भी नाम बताया जिसको शराब देना था । अब पुलिस उसे तलाश कर रही है ।