NEWSPR डेस्क। कटिहार जाको राखे साईंया मार सके न कोय। इस मुहावरे का अर्थ होता है कि जिसकी रक्षा स्वयं ईश्वर करते हैं। उनका कुछ भी अहित नहीं हो सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर। जहां एक यात्री ट्रेन पर चढ़ते वक्त गिर गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं। सफेद कुर्ते में पगड़ी पहने एक शख्स चलती ट्रेन से उतर रहा है। अचानक उसका पांव फिसल जाता है।
वो प्लेटफार्म और ट्रेन के साथ घसीटने लगता है। उसकी पूरी बॉडी अब रेलवे ट्रैक पर जाने ही वाली होती है। तभी, मसीहा की तरह एक आरपीएफ जवान प्रकट होता है। जवान उस यात्री को ट्रेन से खींचकर बाहर निकालता है। इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मामले पर कटिहार रेल मंडल के रेल एसपी डॉ0 संजय भारती ने बताया कि पुर्णिया स्टेशन से एक वीडियो आया है। जिसमे यात्री ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर जाता है। रेल एसपी ने अपील करते हुए कहा कि यात्रियों से अपील है कि चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास ना करें।