NEWSPR डेस्क। छपरा में पानापुर बाजार में लुटेरों ने एक गहने की दुकान का शटर काटा और 4 लाख के गहने उड़ा ले गए। थाने से महज 200 गज दूर गहने की दुकान में चोरी से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है। बाजार बंद कर उन्होंने सड़क जाम कर दिया है। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। शनिवार की रात शटर के नीचे से दीवार काटकर लुटेरे अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जयप्रकाश साह उर्फ नितिन सोनी का पानापुर बाजार में गहने की दुकान है। शनिवार की रात लुटेरों ने शटर के नीचे सेंध लगाकर 1 लाख रुपए नगद और 4 लाख के गहने उड़ा ले गए। लुटेरों ने शटर के नीचे दीवार काटा फिर अंदर पहुंचे, जहां गल्ले में रखे गहने और रुपए लेकर भाग खड़े हुए।
घटना की सूचना के 6 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा। उन्होंने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया। घटना से अन्य आभूषण दुकानदारों में खौफ का माहौल है। वे पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि बाजार में अगर पुलिस की गश्ती हो रही होती तो इस तरह लुटेरे दुकान के अंदर नहीं घुस पाते। दुकान के आसपास सीसीटीवी नहीं होने के कारण लुटेरे का पता नहीं चल पा रहा है।
ठंड में लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। कोहरे की आड़ में वे चोरी के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में करीब 14 दुकानों में चोरी हो चुकी है। इसके अलावा 8 घरों में भी चोरी हुई है। सारण के एसपी सायली ने बताया कि पानापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी की घटना रोकने के लिए सभी थाना पुलिस को रात्रि गश्ती और चौकीदारों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।