लुटेरों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर बंधक बना 20 लाख की लूट, पुलिस कर रही है मामले की जारी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। अपराधियों का तांडव एक बार फिर शुरू हो गया है. बीती रात मधुबनी टीओपी के सुखनगर में एक रिटायर्ड फौजी मनोज सिंह के घर में घुसकर अपराधियों ने भीषण डकैती को अंजाम दिय. गृह स्वामी मनोज सिंह ने बताया कि अपराधियों ने करीब 15 लाख के गहने और साढ़े तीन लाख रुपये नगद समेत करीब 20 लाख के संपत्ति की डकैती की है. बताया जा रहा है कि जिस समय पांचों डकैत घर में घुसे थे उस समय गृह स्वामी का भतीजा सौरव सिंह घर में ही सोया हुआ था.

मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने देसी कट्टा के नोंक पर सौरव को घर में ही बंधक बना लिया और उनके आंखों में पट्टी बांध दी. डकैतों ने सौरव के साथ मारपीट भी की. इसके बाद सूचना मिलते ही 10 मिनट बाद मधुबनी टीओपी प्रभारी शैलेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. हालांकि तबतक डकैत लूटपाट कर फरार हो गए थे.

इसके बाद सुबह गुरुवार की सदर एसडीपीओ आनंद पाण्डेय भी घनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटना की छानबीन की. एसडीपीओ ने कहा कि कुछ अपराधी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे, लेकिन घर में गृह स्वमी का भतीजा था उसको अपराधियों ने बांधकर लूटपाट की है. मामले की जांच की ज रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे. वहीं, बीच मोहल्ले में हुई इस तरह की घटना से लोगों में भय का माहौल है लोग कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं.

इस बाबत पूछे जाने पर मधुबनी ओपी के प्रभारी शैलेश पांडे ने कहा कि पांच अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में पूर्णिया में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे लोगों में भय व्याप्त है.

Share This Article