NEWSPR DESK-कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है। तेजी से बढ़ते मरीजों को देखते हुए बेड बढ़ाए जाने लगे हैं। इसी क्रम में पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भी 70 बेड को ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया गया है। दो विभागों में इसकी व्यवस्था की जा रही है। डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का रोस्टर भी तैयार कर दिया गया है।
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग में भी ब्लैक फंगस के रोगियों को लेकर 20 बेड की तैयारी चल रही है। इसके लिए अधीक्षक डॉक्टर आई एस ठाकुर कई दिनों से मंथन में लगे थे। विभाग के अध्यक्षों के साथ कई दिनों से मंथन चल रहा था कि ब्लैक फंगस के मामलों में संक्रमितों को पटना मेडिकल कॉलेज से किस तरह से बेहतर इलाज दिया जा सके।