NEWSPR डेस्क। पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर चल रही 10 दिनों की हड़ताल आज खत्म हो गई. आज बिहार लोकल बॉडी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तमाम यूनियन के नेताओं ने आज नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव के साथ बैठक की. करीब आधे घंटे तक चली बातचीत के बाद मिले आश्वासन नगर निगम की हड़ताल खत्म करने का फैसला किया गया.
बिहार लोकल बॉडी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह सहित तमाम लोगों ने तेजस्वी यादव के साथ बातचीत करने के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव से सकारात्मक आश्वासन मिला है, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया जा रहा है. चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कल कोर्ट में यूनियन अपनी तरफ से एफिडेविट भी दाखिल करेगा.
नगर निगम हड़ताल को लेकर चार दिन पहले ही नगर निगम ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया था, पर कर्मचारी संघ के लोगों ने मांगों के अनुरूप कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण हड़ताल जारी रखने का फैसला किया था. कोर्ट के निर्देश के बाद सफाईकर्मियों और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत हुई, पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से हड़ताल कायम रखने की बात कही गई थी.
कई जगहों पर नगर निगम की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का भी आरोप सफाईकर्मियों पर लगा था. नगर निगम कार्यालय मौर्यालोक में भीड़ होने और नारेबाजी को देखते हुए नगर निगम ने 144 धारा लगाने की बात कही थी और हंगामा करनेवालों पर सख्ती बरतने की भी बात कही थी. वैसे लोग जो तोड़फोड़ में शामिल थे इनपर एफआईआर करने का भी निर्देश नगर निगम ने दिया था.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…