भागलपुर सुल्तानगंज नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाईकर्मियों का तीसरे दिन हड़ताल हुआ समाप्त आपको बताते चलें कि नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाईकर्मियों का वेतन नहीं मिलने पर मंगलवार से हड़ताल कर दिया गया था.जो आज गुरूवार को सफाईकर्मियों के संवेदक राम प्रवेश कुमार ने सफाईकर्मियों के अध्यक्ष रामधनी यादव के आवास पर पहुंचकर सफाईकर्मियों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए जुलाई माह तक वेतन देने पर सफाईकर्मियों ने हड़ताल को समाप्त कर दिया है और श्रावणी मेला का वेतन और पांच माह का पीएफ एक माह बाद देने की बात कहने पर सफाईकर्मियों ने आपसी समझोता करते हुए हड़ताल को समाप्त करते हुए शहर में सफाई शुरू कर दी गई है वहीं सफाईकर्मियों ने कहा कि संवेदक रामप्रवेश कुमार ने एक माह का समय लिया है.
जो श्रावणी मेला का वेतन एवं पांच माह का पीएफ देने की बात कहने पर हड़ताल समाप्त कर दिये है और कहा कि हम सभी सफाईकर्मियों ने रामधनी यादव को सफाईकर्मियों का अध्यक्ष बनाएं है.संवेदक रामप्रवेश कुमार ने कहा कि जुलाई माह तक का भुगतान सफाईकर्मियों का कर दिया गया है, श्रावणी मेला का भुगतान एवं पीएफ एक माह बाद करने पर सभी सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दिया है सफाईकर्मियों के अध्यक्ष रामधनी यादव ने कहा कि एक माह बाद सफाईकर्मियों का भुगतान संवेदक रामप्रवेश कुमार के द्वारा कर दिया जाएगा,इसी बात को लेकर सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दिया है और कहा कि सभापति राज कुमार गुड्डू ने एक सफाई कर्मी महेश मल्लिक से कागजात हस्ताक्षर करा कर कह करें है सफाईकर्मियों के अध्यक्ष नहीं है जबकि सभी सफाईकर्मियों ने मुझे सफाईकर्मियों का अध्यक्ष बनाया है जो सभी सफाईकर्मियों से पूछ सकते हैं तभी सभी सफाई कर्मीयों ने कहा कि सफाईकर्मियों के अध्यक्ष रामधनी यादव को हम लोगों ने बनाया है कि बात कही/इस दौरान सैकड़ों सफाई कर्मी मौजूद थे.