प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग सम्पन्न होने के बाद विदाई समारोह हुआ आयोजितकैमूर। जिले के भगवानपुर थाने में थानाध्यक्ष के पद पर ट्रेनिंग का कार्यकाल सम्पूर्ण होने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अनुशील कुमार का सम्मान समारोह के साथ भगवानपुर थाने से विदा किए किए गए। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी अनुशील कुमार द्वारा सब इंस्पेक्टर उदय कुमार को पुनः थाने का कमान सौंपे जाने के बाद उन्हें पुष्पों का हार पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ हीं माता मुंडेश्वरी की स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट के रूप में उन्हें कई वस्तुएं भी भेंटकर हार्दिक विदाई की गई। इस दौरान विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के थानाध्यक्ष के पद पर पूरे किए गए कुल 60 दिनों के कार्यकाल को खूब सराहा।
वहीं प्रशिक्षु डीएसपी ने खुद के ट्रेनिंग प्रीऐड के कार्यकाल को सफल बनाने में अधिनस्थ सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भरपूर सहयोग मिलना बताया।गौरतलब है कि प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अनुशील कुमार कैमूर जिले के भगवानपुर थाने में पिछले 60 दिनों से बतौर थानाध्यक्ष ट्रेनिंग ले रहे थें। जिनका थाना स्तर का प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक द्वारा अब उन्हें ट्रेनिंग के लिए अनुमंडल कार्यालय के लिए भेज दिया गया। जहां वह भभुआ सदर एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के साथ रहकर वह पुलिस के कर्तव्यों के प्रति अनुमंडल स्तर पर प्रशिक्षित होंगे। विदाई समारोह में थानाध्यक्ष उदय कुमार, सब इंस्पेक्टर सह एंटी लिकर टास्क फोर्स पदाधिकारी आनंद कुमार, सब इंस्पेक्टर सह महिला हेल्प डेस्क प्रभारी पुजा भारती, पीटीसी पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार, प्रकाश मिश्रा के साथ-साथ थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।