टीकाकरण के नाम पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित न करे विश्वविद्याल- आइसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छात्र सगठन आइसा के सिवान जिला अध्यक्ष विकास यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डिर्गी पार्ट 3 सेसन 2017-20 का परीक्षा 13 सितम्बर से होना है, जिसमे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वरा कोरोना टीकाकरण अनिवार्य करना परीक्षार्थियो को परीक्षा से बंचित करने का साजिश है। अभी मोदी सरकार जानता को उचित मात्रा में वैक्सीन ही नहीं दे पाई है। पूरे देश में वैक्सीन का अभाव दिख रहा है। इससे वैक्सीनेशन केन्द्र पर लंबी लाइन लग रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा में वैक्सीन सर्टीफिकेट अनिवार्य करना उचित नहीं है। ये परीक्षार्थियों के साथ धोखा है। इसलिए विश्वविद्यालय को इस टीकाकरण अनिवर्ता का रदद् करना होगा।

Share This Article