NEWSPR डेस्क। पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनू नामक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान सोनू ने कई अहम खुलासे किए।
सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार सोनू ने स्वीकार किया है कि उसने विकास नामक युवक से 25 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी। इसके बाद उसने फायरिंग की और पैसों की जरूरत पड़ने पर वही पिस्टल अपने दोस्त मनोज कुमार के पास 25 हजार रुपये में गिरवी रख दी।
पुलिस ने इस मामले में सोनू और मनोज कुमार दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई है। वहीं हथियार बेचने वाला आरोपी विकास फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग कर वीडियो वायरल किया गया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।