घुस लेते रंगे हाथ निगरानी विभाग ने दबोचा.. मोतीपुर अंचल का नाज़िर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। मुज़फ्फरपुर जिले के मोतीपुर अंचल कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निगरानी विभाग की टीम ने नाज़िर श्याम कुमार को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई, जिसने पूरे राजस्व महकमे में खलबली मचा दी है।

आरोप है कि नाज़िर श्याम कुमार जमीन से संबंधित कार्य-रसीद कटवाने अथवा एलपीसी (लैंड पज़ेशन सर्टिफिकेट) बनवाने के एवज में फरियादी से लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे। लंबे समय से परेशान पीड़ित ने अंततः भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए निगरानी विभाग से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने पहले पूरे मामले का गुप्त सत्यापन कराया।

आरोप सही पाए जाने पर टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही नाज़िर ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, मौके पर मौजूद निगरानी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल निगरानी विभाग आरोपी से पूछताछ कर रहा है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय के अन्य कर्मियों में भी डर का माहौल है, वहीं आम लोगों ने निगरानी विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है।

Share This Article