बिहार थाना क्षेत्र इलाके के मुरौरा गांव के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि एक दिन पूर्व राजाराम प्रसाद के पड़ोसी के साथ दवा लेने के विवाद को लेकर बदमाशों ने मारपीट की थी। जिसका बीच बचाव राजाराम एवं उनके परिवार वालों के द्वारा किया गया था।
इसी से गुस्साये बदमाशों ने गुरुवार की देर शाम छह की संख्या में कबाड़ी की दुकान में घुसकर मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं।गोलियों की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और भाग रहे बदमाशों को पकड़ लिया और उसकी कम कर धुनाई कर दी। ग्रामीणों ने धूनाई करने के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया।वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है। वही बदमाशों के पास से एक जिंदा गोली भी और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। फिलहाल दोनों बदमाशों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही बदमाश अब अपनी सफाई दे रहे हैं।