बिहार में छह नए एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ, राज्य सरकार और AAI के बीच हुआ बड़ा समझौता

Patna Desk

बिहार में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। राज्य सरकार और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच सोमवार को छह नए हवाई अड्डों के निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण समझौता हुआ। यह करार नई दिल्ली स्थित बिहार निवास में राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत बिहार के बीरपुर, वाल्मीकिनगर, सहरसा, मधुबनी और मुंगेर में नए एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे, जबकि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह परियोजनाएं केंद्र सरकार की “उड़ान” योजना के तहत विकसित की जाएंगी। नागर विमानन मंत्रालय की ओर से पहले ही प्रत्येक प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। वहीं, राज्य सरकार ने इन परियोजनाओं के पहले चरण के लिए 150 करोड़ रुपये की शुरुआती मंजूरी भी दे दी है।

सूत्रों के अनुसार, चुनावी माहौल को ध्यान में रखते हुए इन एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास कार्य जल्द शुरू किया जा सकता है।

इस पहल से राज्य के कई पिछड़े और दूरदराज के जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास, पर्यटन और कारोबार को भी नई गति मिलेगी।

Share This Article