राजधानी पटना और बिहार के अन्य क्षेत्रों में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. मौसम में बदलाव के कारण पटना समेत प्रदेश भर में कनकनी बढ़ने लगी है.वहीं सुबह और शाम कोहरे की वजह से धुंध भी देखी जा रही है.पछुआ हवा और कोहरा स्वास्थ्य और दिनचर्या को प्रभावित करने लगा है.
पटना और अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.लोगों को सलाह दी जाती है कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और सुबह शाम ठंडी हवा से बचें.बुजुर्ग और बच्चे पौष्टिक आहार लें,खुले पैर या बिना गर्म कपड़ों के बाहर न निकलें.ठंड और कोहरे के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना है.वही किसानों को सिंचाई और फसलों की देखभाल पर भी विशेष ध्यान देनी होगी