जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Jyoti Sinha

भागलपुर इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल के सभागार में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में अंडर-15 और अंडर-17 श्रेणियों में चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्कूल के छात्र मोहम्मद अफरीदी को 9वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर तथा चेतन आनंद को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 60 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

समारोह में मुस्लिम एजुकेशन कमिटी के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद फारूक अली, प्रेसिडेंट मोहम्मद इस्लाम, मुस्लिम हाई स्कूल के सेक्रेटरी जावेद खान, प्राचार्य प्यारे मोहम्मद सफिउल्लाह वादिया, और शिक्षक मोहम्मद नासिर आलम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे सभी वक्ताओं ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करना था.

Share This Article