पुलिस शिविर के सामने मंदिर से चोरी, भोलेनाथ के गले से अष्टधातु का नाग ले उड़े चोर

Patna Desk

भागलपुर शहर के बरारी थाना और जोक्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस शिविर के ठीक सामने स्थित एक मंदिर से अष्टधातु का नाग चोरी हो गया चोरों ने भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के गले में लिपटे करीब पांच किलोग्राम वजनी नाग की चोरी कर ली चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन पुलिस शिविर में मौजूद जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना,उस समय हुई जब मंदिर का मुख्य द्वार पूजा के लिए खुला था और पुजारी सुमित कुमार झा मंदिर में मौजूद नहीं थे इसी का फायदा उठाकर चोर मंदिर में दाखिल हुए और भगवान शिव की प्रतिमा से अष्टधातु का नाग निकालकर फरार हो गए बताया जा रहा है कि मंदिर में भगवान शिव के साथ ही श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान और दुर्गा माता की भी प्रतिमाएं स्थापित हैं दुर्गा माता की प्रतिमा पर स्वर्ण मुकुट और नथ भी विद्यमान हैं, जिन्हें इस बार सुरक्षा पट्टी और लॉक से सुरक्षित किया गया था गौरतलब है कि करीब पांच महीने पहले इसी मंदिर से दुर्गा माता की प्रतिमा पर लगे सोने का हार और मांगटीका भी चोरी हो चुका है.


स्थानीय लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, खासकर तब जब यह मंदिर ठीक पुलिस शिविर के सामने स्थित है बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पुलिस शिविर में तैनात जवान अंदर आराम कर रहे थे
पुजारी सुमित कुमार झा के बयान के आधार पर जोकसर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान करने में जुट गई है.

Share This Article