NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वे रोज़ाना किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस चैन की बांसुरी बजा रहा है। चोरों ने कल फिर देर रात एक साथ पांच दुकानों में चोरी कर चलते बने। मामला चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट का है। जहां चोरों ने दो दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की तो दो दुकानों का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
आज सुबह जब दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोली तो दुकानदारों के होश उड़ गए। इसके बाद पूरे बाज़ार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में इसकी सूचना चकिया पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और जांच शुरू किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बांसघाट में अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया और इसके बाद लोगों ने चकिया सहेबजंग सड़क को जामकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कल देर रात चोरों ने बांसघाट बाजार में राज लक्ष्मी समेत कुल पांच प्रतिष्ठानों पर धावा बोलकर वहां से लाखों की चोरी कर ली। सूचना मिलते चकिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
राजलक्ष्मी स्वर्ण आभूषण संचालक राजेश कुमार सोनी ने बताया कि वह शनिवार रात अपनी दुकान बंद करके गए थे। सुबह आकर देखा कि उनके दुकान के पीछे सेंध मारकर सारा सामान गायब किया हुआ था। जब उन्होंने दुकान खोला तो सामान बिखरा हुआ था और गल्ले से लगभग 150000 लाख नकदी समेत छह किलो चांदी और सोना चोरी कर ली गई थी। उन्होंने इस बात की सूचना चकिया पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थलों के आसपास की दुकानों पर लगे कैमरों को खंगालते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक साथ इतनी दुकानों पर चोरी की घटनाएं बहुत बड़ी घटना है। पुलिस प्रशासन अग्रतर कार्रवाई जांच के आधार पर कर रहा है। पुलिस चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट