व्यवसाई के घर दिन के उजाले में हुई चोरी, लाखों की चोरी कर फरार हुए चोर

Patna Desk

सोहसराय थाना क्षेत्र के छिलकापर इलाके में दिन के उजाले में अज्ञात चोरों ने व्यवसाई के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में पीड़ित मुन्नू कुमार ने बताया कि उसका घर के सदस्य ठंड के कारण छत पर धूप सेक रहे थे। इसी का फायदा चोरों ने उठाया। वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ चोर घर के अंदर चोरी के नियत से घुसे जबकि कुछ चोर घर बाहर खड़ा होकर रेकी करते दिख रहे हैं।

दिन में ही चोरों ने बड़े आराम से गोदरेज का ताला तोड़कर उसके अंदर रख नगद 50000 और 20 लाख के गहने पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के दौरान घर के बाकी किराएदार घर में ही थे। बदमाशों ने एक ही दिन में दो बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने का काम किया है। इसी तरह बड़ी पहाड़ी इलाके में भी बदमाशों ने घर में घुसकर 22 लाख लूटपाट किया। विरोध करने पर मकान मालिक को गोली भी मार दी।

Share This Article