गर्मी में आम खाने के एक नहीं बल्कि अनेकों फायदे हैं, जानिये क्या-क्या है?

Patna Desk

Lifestyle Beat: ज्येष्ठ माह का आरंभ 27 मई से शुरु हो गया है जोकि 25 जून 2021 तक चलेगा. अब गर्मी बढ़ेगी और लू चलने लगेगी. वैशाख के महीने में आम के पेड़ों पर आम पकने लग जाते हैं. ये आम गर्मी के दिनों में हमारी सेहत अच्छी रखता है और हमारी किस्मत को भी जगाता है.

Dasheri Mango Live Plant Grafted दशहरी आम का पौधा: Amazon.in: Garden & Outdoors

लेकिन आज हम पक्के आम के बारे में बात नहीं करेंगे आज हम कच्चे आम के बारे में बात करेंगे. कई लोग इसे सलाद, अचार, चटनी और भी कई सारे तरीकों से इसका सेवन करते हैं. कच्चे आम का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है. विशेषकर गर्मी के मौसम में तो इसे खाना ही चाहिए. ये हमें लू से भी बचाता है. सफर के दौरान भी पुराने लोग अपने साथ कच्चा आम जरूर रखते थे ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो सके.

Aam Ka Panna Recipe With Jaggery by Archana's Kitchen

कच्चे आम में प्रोटीन, विटामिन, खनिज और जल की अच्छी मात्रा पाई जाती है इसलिए इसके सेवन से डिहाइड्रेशन की समस्या भी नहीं होती है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी- ऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण भी पाए जाते हैं जो कि वर्तमान में श रीर के लिए बहुत आवश्यक है. रोचक बात यह है कि जहां आम की तासीर गर्म होती है, वहीं कच्चे आम की तासीर एकदम ठंडी होती है इसलिए इसके सेवन से पेट में गर्मी नहीं होती है बल्कि एसिडिटी या पेट की कोई अन्य समस्या होती है तो उसे ठीक करने के लिए जरूर इसका सेवन किया जाता हैं.

सारा पानी पसीना बनकर निकल जाता है

पानी की कमी न होने दें
गर्मियों में शरीर में पानी की कमी बहुत जल्दी हो जाती है क्योंकि शरीर से सारा पानी पसीना बनकर निकल जाता है. ऐसे में कच्चे आम का सेवन आपके लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है. यदि हम गर्मी में प्यास बुझाने के लिए किसी जूस का सेवन करते हैं तो वह हमें नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि उसमें शक्कर की मात्रा ज्यादा होती है लेकिन कच्चे आम से शरीर को नुकसान नहीं पहुंचता है.

कब्ज, गैस, बदहजमी जैसी हर समस्या को जड़ से मिटा देंगे यह घरेलू उपाय | NewsTrack Hindi 1

कब्ज
यदि आपका पेट ठीक से साफ नहीं हो पाता है, तब तो आपको कच्चे आम का सेवन करना ही चाहिए. कच्चे आम के सेवन से आंत साफ हो जाती हैं. आंतों के साफ होने से कई बार कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है. इसके सेवन से आपका पाचनतंत्र बेहतर ही होता है इसलिए इसका सेवन गर्मियों में तो अवश्य करें. दस्त, अपच और एनल फिशर जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने में भी कच्चा आम बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

हार्मोन असंतुलन को कैसे पहचानें, पढ़ें 5 लक्षण

हार्मोन्स को करे संतुलित
कच्चा आम हमारे हार्मोन्स को संतुलित रखने में भी बहुत लाभदायक है. कच्चे आम में विटामिन ए और ई, दोनों पाए जाते हैं जो कि हार्मोन्स को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक हैं. इसमें पेक्टिन और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स भी पाए जाते हैं, जिससे कि हमारा मन अच्छा रहता है इसलिए मन ठीक न होने पर कच्चे आम का सेवन करना आपके लिए एकदम ठीक रहेगा. ये आपको स्वस्थ भी रखेगा.

आँखों को स्वस्थ रखने के लिए कौनसे व्यायाम किये जाने चाहिए तथा कौनसी औषधियों के प्रयोग से नेत्र ज्योति बढ़ती है? - Quora

आंखों को रखे स्वस्थ
आंखों के स्वास्थ्य के लिए कच्चे आम का सेवन बहुत लाभकारी है. कच्चे आम में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनमें कि फ्लेवोनॉयड्स, अल्फा कैरोटीन, बीटा कैरोटीन और बीटा- क्रिप्टोक्सांथिन पाए जाते हैं. इनके सेवन से हमारे देखने की क्षमता तो विकसित होती ही है, साथ ही यदि हम स्क्रीन पर लंबे समय तक काम करते हैं और उससे हमारी आंखों में जलन, लालपन आदि समस्याएं होती हैं तो उसमें भी राहत मिलती है.

Share This Article