बमनुमा डब्बा और खोखा मिलने के बाद मोहल्ले में है भय का माहौल,पुलिस कर रही…

Patna Desk

भागलपुर, नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर में बमनुमा डब्बा और खोखा मिलने के बाद मोहल्ले में भय का माहौल देखा जा रहा है. घटना के 8 घंटे बीत जाने बाद भी अबतक बम निरोधक दस्ते की टीम मौक़े पर नहीं पहुंच पायी है.

बम निरोधक दस्ते की टीम मुंगेर के जमालपुर से आना होता हैं जिससे कई घंटों का समय लगता है. ऐसे में घटनास्थल पर अनहोनी की आशंका बनी रही है. सिटी एसपी डॉ. के रामदास, DSP राकेश कुमार ने मौक़े का जायजा लिया है. सिटी एसपी डॉ. के रामदास ने क्रूड कंट्री मेड बम होने की पुष्टि की है. पुरे मामले में आपसी रंजिश की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल मौक़े पर स्थानीय पुलिस कैम्प कर रही है.

Share This Article