भागलपुर में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं घटना मोजाहिदपुर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर मियां साहब मैदान में हुई घायल युवक की पहचान मोहम्मद खुर्शीद के पुत्र मोहम्मद गुलचा (32) और मोहम्मद फरहान के तौर पर हुई है घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद गुलचा मियां साहब मैदान में सोया हुआ था, इसी दौरान मोहम्मद नक्की अपने दुकान को खोलने के लिए आया और किसी बात को लेकर मोहम्मद गुलचा से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद जब विवाद बढ़ा तो मोहम्मद नक्की कुरैशी ने गुलचा पर चार बार पीठ में चाकू से हमला किया बीच-बचाव करने पहुंचे गुलचा के भाई मोहम्मद फरहान पर भी हमला किया गया, जिससे दोनों घायल हो गए घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है घायल मोहम्मद फरहान ने बताया कि सुबह भाई मैदान में सोया हुआ था, किसी बात को लेकर विवाद हुआ था हम सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे हमने जब कहा कि विवाद क्यों कर रहे हो, तो मोहम्मद नक्की ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया भाई पर चार बार चाकू से हमला किया गया, वहीं मेरे ऊपर भी दो बार चाकू से हमला किया गया। इधर, घायल का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है.