भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के सरघो गांव में कपड़ा दुकान खोलने के विवाद में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुआ है ।घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शंकर मंडल 15 अगस्त को गांव में ही कपड़े का दुकान खोला था उसी जगह पिछले 4 सालों से संजय झा का कपड़े का दुकान है ।
संजय झा का कहना था कि यदि तुम मेरे बगल में दुकान खोलोगे तो हमारे यहां ग्राहक नहीं आएगा इसको लेकर संजय झा और शंकर मंडल में विवाद होते रहता था। होली को लेकर शंकर मंडल के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ थी यह भीड़ संजय झा को नागवार गुजरा और संजय झा अपने परिवार के साथ शंकर मंडल को बुरी तरीके से पीट दिया इसके बाद शंकर मंडल के पुत्र अजीत कुमार ने सबौर थाने में आवेदन दिया शंकर मंडल का आरोप है कि सबौर थाना की पुलिस को पहले मेरे पुत्र ने आवेदन दिया लेकिन मेरा आवेदन नहीं लिया और संजय झा का आवेदन ले लिया । इस पूरे मामले को लेकर शंकर मंडल अपनी पत्नी सोनिया देवी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में न्याय को लेकर आवेदन दिया है।