सुशील, भागलपुर
भागलपुर: जिले के एसडीओ कोर्ट में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक युवक ने भूमि विवाद में आत्मदाह का प्रयास किया। दरअसल शाहकुंड थाना क्षेत्र के हारपुड़ निवासी मनोज शर्मा का अपने ही भाई से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
जिसे लेकर पिछले कई दिनों से मनोज शर्मा द्वारा शाहकुंड थाना और भागलपुर के एसडीओ आशीष नारायण से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन एसडीओ और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से आक्रोशित मनोज शर्मा के पुत्र धर्मराज शर्मा द्वारा एसडीओ कोर्ट के समीप आत्मदाह का प्रयास किया गया। जिसे जोगसर थाना पुलिस ने नाकाम करते हुए धर्मराज को हिरासत में ले लिया।
इस दौरान जगदीशपुर के सीओ सह दंडाधिकारी सोनू भगत ने कहा कि धर्मराज ने कोरोना वायरस के संक्रमण के समय आत्मदाह का प्रयास किया है। यह कोविड-19 एक्ट का भी उल्लंघन है। जिसके तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है। वहीं धर्मराज के पिता मनोज शर्मा ने कहा कि न्याय नहीं मिलने से पूरे परिवार के लोग काफी मानसिक तनाव में है और उनके पास आत्मदाह के सिवा कोई चारा नहीं बच गया था।