भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के संतनगर मोहल्ले में आरती नामक महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरती की शादी 1 साल पहले ही रूपेश से हुई थी।
दोनों में प्रेम था और इसी को लेकर दोनों के घर वालों ने दोनों का प्रेम विवाह कर दिया था। रूपेश लुधियाना में रहकर काम करता है। वही आरती घर में ही रहती थी। परिजनों का कहना है कि रूपेश आरती से फोन पर बात नहीं करता था और एक दिन पहले ही फोन पर दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुआ था और गुस्से में आकर आरती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन में जुट गई है।