बिहार में इस पुल पर दो दिन रहेगा यातायात प्रतिबंध, जानें कारण…

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बेगूसराय और मुंगेर को जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने रेल-सह-सड़क पुल पर 30 और 31 जनवरी को पांच-पांच घंटे के लिए यातायात बंद रहेगा। यह रोक पुल के निरीक्षण और लोड टेस्टिंग के कारण लगाई गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अनुसार, 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और 31 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

इस दौरान, चेन्नई स्थित स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर (CSIR-SERC) के वैज्ञानिक पुल का इंस्ट्रूमेंटेशन और टेस्टिंग करेंगे। यातायात को अस्थायी रूप से बंद करने का उद्देश्य पुल के निरीक्षण और लोड टेस्टिंग को बिना किसी रुकावट के संपन्न करना है। इस दौरान, पुल पर यात्रा करने वाले लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों जैसे विक्रमशिला सेतु (भागलपुर) या सिमरिया राजेंद्र पुल का इस्तेमाल करें।

बता दें कि बलिया अनुमंडल के के एसडीओ एवं डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि इस रेल-सह-सड़क पुल श्रीकृष्ण सिंह सेतु के संपर्क पथ NH- 31 के कनेक्टिंग पॉइंट सहित संबंधित जगहों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों को तैनात करेंगे। डीएम के पत्र के आलोक में बलिया एसडीओ एवं डीएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर 5 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी को 30 जनवरी को 11 बजे से शाम 4 बजे एवं 31 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तैनात कर प्रशासनिक सतर्कता, निगरानी, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण का निर्देश दिया गया है।

Share This Article