बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मौसम पूर्वानुमानों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार में गरज के साथ बादल खूब बरसे। जिससे बिहारवासियों ने जम्मू वाली सर्दी महसूस की। 38 जिलों मे हुई बारिश से मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है। शुक्रवार को कई जगहों पर भारी बारिश के बीच जमकर ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि का भी असर अब पूरे बिहार में दिखाई दे रहा है

शुक्रवार रात कई जिलों में गरज के साथ हुई बारिश के असर की वजह से आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट होगी। इसके बाद राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे होगा, जो जम्मू से भी कम होगा।

शनिवार को भी पटना समेत पूरे राज्य में कहीं-कहीं बारिश, बिजली की चमक, बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर में ओला गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। पटना समेत ज्यादातर हिस्सों में कुहासा छाया रहेगा। मौसमविदों के अनुसार, रविवार से मौसम शुष्क होने की संभावना है।

शुक्रवार को बिहार में फारबिसगंज सबसे सर्द रहा। यहां का न्यूनतम पारा 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। पटना का न्यूनतम पारा 1.8 डिग्री बढ़कर 14 डिग्री दर्ज किया गया। गया का न्यूनतम पारा 4.4 डिग्री बढ़ गया और 14.9 डिग्री रहा। सूबे में नवादा का न्यूनतम पारा सबसे अधिक 15.6 डिग्री रहा। वहीं, जमुई का न्यूनतम पारा में 6 डिग्री का इजाफा हुआ और 15.1 डिग्री दर्ज किया गया। शेखपुरा का न्यूनतम पारा 6 डिग्री बढ़कर 14.4 डिग्री रहा। भागलपुर का न्यूनतम परा 13.2, पूर्णिया का 14.5, मुजफ्फरपुर का 13.9, दरभंगा का 13 डिग्री रहा।

वहीं पटना समेत पूरे बिहार में धूप नहीं निकलने और सर्द हवा के चलने की वजह से अधिकतम पारा गिर गया। पटना का अधिकतम पारा 18.4 डिग्री रहा, जो गुरुवार से करीब 6 डिग्री कम है। वहीं, गया का अधिकतम पारा 2 डिग्री गिरकर 22.3 डिग्री रहा। भागलपुर का अधिकतम पारा 5.4 डिग्री गिरकर 18 डिग्री रहा, जबकि पूर्णिया का 5.7 डिग्री गिरकर 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Share This Article