इन 10 सपनों का दिखना होता है अशुभ, जानिये क्या है मतलब

Patna Desk

Patna Desk: अक्सर हम सपने में कभी सांप, बिल्ली, घर, महल और ना जाने क्या-क्या देखा. लेकिन इसका मतलब क्या है वो हमें नहीं पता होता है. जिसके बाद ये सपने केवल एक सवाल बनकर दिमाग में रह जाते हैं, क्योंकि हमें इनका जवाब नहीं पता होता. स्वपन शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का शुभ और अशुभ मतलब होता है.

Dreams seen at the moment come true

स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने में दिखायी देनी वाली चीज़ों से व्यक्ति के जीवन या उसके भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है.

How To Stop Excessive Salivation - क्या सोते समय मुंह से बहती है लार?  छुटकारा दिलाएंगे ये उपाय - Amar Ujala Hindi News Live

कहते हैं अगर रात के प्रथम प्रहर में सपने देखे जाये, तो उसका एक वर्ष में शुभाशुभ फल प्राप्त होता है. अगर दूसरे प्रहर में देखा जाये, तो नौ महीनों के अंदर उसका फल मिलता है. इसी तरह से रात्रि के तीसरे प्रहर में सपने देखने पर तीन महीनों में, चौथे प्रहर में देखने पर एक महीने में और रात्रि खत्म होने में जब कुछ ही समय रह जाये, तो उस समय सपने देखने पर दस दिन के अंदर और भोर, यानी सुबह के समय सपने देखने पर तुरंत फल मिलता है.

Sapne Me Dar Jana In Hindi - सपने मे डर जाना

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार सभी सपनों का अपना एक अलग और विशेष महत्व है. सपने मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं. एक इष्ट फल को बताने वाले यानी पॉजिटिव चीज़ों को बताने वाले और दूसरे निगेटिव चीज़ों को बताने वाले.

thenightmare2 - समाचार नामा

ये सपने देते हैं अशुभ फल
स्वपन शास्त्र के अनुसार जिस तरह सपने में आई कुछ चीजें आपको शुभ संकेत देती है. उसी तरह कुछ चीजें भविष्य में आने वाले अशुभ संकेतों के बारे में बताती है. जानिए ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में।

  • काली बिल्ली दिखना- जिस तरह राह चलते काली बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना जाता है. उसी तरह से काली बिल्ली को सपने में देखने से भी अशुभ फल की प्राप्ति होती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में काली बिल्ली दिखने का असर व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर पड़ता है.
  • दरवाजे पर कुंडी लगे हुए देखना- अदर सपने में दरवाजे पर कुंडली लगी हुई दिखती है तो तो उसे करियर में अशुभ फल की प्राप्ति होती है. उसके कार्यक्षेत्र में नकारात्मक असर पड़ता है.
  • जानवरों का झुंड- सपने में जानवरों का झुंड देखता है तो उसे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि ऐसा सपना व्यक्ति की सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है.
  • चीटियां दिखना- अगर सपने में चीटियों का आना और आप उन चीटियों को मार रहे हैं, तो समझ लें कि आने वाले समय में आपको बिजनेस में नुकसान हो सकता है.
  • रोता हुआ बच्चा देखना- अदर सपने में किसी बच्चे को रोता देखा तो यह अशुभ माना जाता है. इसका संकेत है कि आपको असफलता और निराशा हाथ लगेगी.
  • सपने में झाड़ू देखना- सपने में झाड़ू देखना भी अशुभ माना जाता है. यह भविष्य में होने वाली आर्थिक संकट की ओर इशारा करता है.
  • कोयले का दिखना- अगर आपने सपने में कोयला देखा तो यह उलझने बढ़ने और बीमार होने की ओर इशारा करता है.
  • खच्चर दिखाई देना- सपने में खच्चर दिखवा व्यापार में नुकसान के कारण धन हानि की ओऱ संकेत करता है.
  • दांत टूटते हुए देखना- इस तरह का सपना देखने का मतलब है कि आने वाले दिनों में समस्याओं के बढ़ने की ओर संकेत करना.
  • कुश्ती लड़ते देखना- अगर किसी को कुश्ती लड़ते हुए देखते हैं तो आपको पैसों का नुकसान और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
Share This Article