भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर चोर को यात्रियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म संख्या 3 पर ट्रेन पहुंची, तो यात्रियों की भारी भीड़ के बीच कुछ जेबकतरे सक्रिय हो गए इसी दौरान एक चोर ने एक बच्चे के हाथ से चांदी का मठिया चोरी करने की कोशिश की.
बच्चे के शोर मचाने पर आसपास मौजूद यात्रियों ने तुरंत चोर को पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी बाद में यात्रियों ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया हालांकि, जब इस मामले की जानकारी के लिए जीआरपी थाना से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नंबर आउट ऑफ कवरेज एरिया बता रहा था फिलहाल पुलिस द्वारा इस संबंध में किसी आधिकारिक बयान की पुष्टि नहीं की गई है.