चोरों ने आईसीयू में घुसकर मरीज को लगा मॉनिटर चुरा लिया, ऐसी है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। जानकारी के अनुसार चौतरवा के रतवल मठिया की तारा देवी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां आईसीयू के बेड नं. डी 19 पर उनका इलाज चल रहा था। उनकी बहू विभा मिश्रा ने बताया कि भोर में तीन बजे एक व्यक्ति बेड के पास आया। उसके पहले उसने वार्ड की बिजली सप्लाई बंद दी। वह व्यक्ति मंगलवार को नर्सिंग ऑफिसर की जगह पर बैठा हुआ था। उस व्यक्ति ने बेड के पास आकर कुछ स्विच को ऑन-ऑफ किया। उसके बाद वह चला गया। इसी बीच एक दूसरा युवक आया और बताया कि मॉनिटर खराब है। तब मैंने कहा कि यह काम कर रहा था, खराब नहीं है। लेकिन उस व्यक्ति ने अपने को अस्पताल का कर्मचारी बताया और जबरन मॉनिटर निकाल लिया। अफरातफरी में उसने मरीज का ऑक्सीजन भी निकाल दिया। इसके बाद उसने कहा कि दूसरा मॉनिटर लेकर आ रहा हूं। लेकिन वह नहीं लौटा। इधर, मरीज की सांस फूलने लगी, तब नर्सिंग स्टाफ को जाकर मैंने बताया। इसके बाद ऑक्सीजन पाइप लगाया गया। जीएमसीएच के प्रत्येक तल पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती है। मुख्य दरवाजे के साथ पीछे के दरवाजे पर भी गार्ड तैनात हैं। ऐसे में चोर मॉनिटर को अस्पताल से लेकर चला गया। इसके लेकर जीएमसीएच प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। चोरी के लिए जिम्मेदार कर्मचारी के वेतन से मॉनिटर क्षति की राशि वसूल की जाएगी।

Share This Article