चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, थाना से महज दो-तीन सौ गज की दूरी पर घर मे लाखों रूपये की चोरी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर – मुंगेर मुख्य पथ पर श्रीराम पेट्रोल पम्प के बगल में बने पिछले चार दिनों से खाली पड़े घर को चोरो ने अपना निशाना बनाया। जबकि मुख्य पथ होने के कारण वाहनों का आवागमन और गस्ती वाहन के लगातार गस्त होने के बाद भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पर और आश्चर्य की बात तो तब हुई की की जब पता चला की इस घर में तीन भाई सुधीर कुमार सुमन (बिहार पुलिस), सुनील कुमार सुमन (सीआरपीएफ) और मुकेश कुमार मुकुल (बीएसएफ) कार्यरत है।

इतना ही नहीं घर के बहार बिहार पुलिस का बोर्ड भी लगा लगा था तब भी चोरों ने बिना किसी भय के चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। सुनील कुमार सुमन ने बताया की उनका पूरा परिवर उनके बड़ेके बाबू (बड़े पिताजी) के श्राद्ध कर्म में शामिल होने पिछले चार दिनों सेहवेली खड़गपुर के बरुई गांव गए हुए थे और आज सुबह ही पड़ोसी ने फोन किया कि उसके घर का ताला टुटा हुआ है।

जिसके बाद घर आके देखा तो दो कमरों का ताला टुटा हुआ था और आलमीरा टुटा हुआ था और साथ में अन्य बक्सा से सारा सामान बिखरा पड़ा था। एक अनुमान के मुताबिक लगभग ढाई लाख रु मूल्य के जेवरात और लगभग एक लाख रु कैश की चोरी चोरो ने कर ली है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article