पटना में चोरों का आतंक जारी, मोबाइल दुकान में लाखों की संपत्ति लेकर उड़े चोर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– राजधानी में चोरो का आतंक जारी है। वही चोरी का ताजा मामला है पटना सिटी अनुमंडल दनियावां थाना क्षेत्र के दनियावां का है। जहाँ चोरो ने एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर गल्ला में रखा नकद रुपया, लैपटॉप, कीमती मोबाइल और अन्य सामान समेत 6 लाख रुपये की चोरी की साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ कर हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गए।

वही चोरी की सूचना पर पहुँची पुलीस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है। दनियावां बाजार में चोर लगातार इलेक्टानिक दुकानों का अपना निशाना बना रहे है। वही चोर स्थानीय थाना की पुलिस के पकड़ से बाहर अब भी बाहर है। जिसके कारण स्थानीय बाजार के व्यवसाइयों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।

Share This Article