10 लाख रुपये से भरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर, फिर जो हुआ उसे चोरों ने भी सोचा नहीं था

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK- कर्नाटक के बेंगलुरु में चोरों का हौसला बुलंद है। बेंगलुरु के पास आनेकल से ATM मशीन चोरी की घटना सामने आई है। अत्तिबेले इलाके में केनरा बैंक के ATM को दो बदमाशों ने कल आधी रात के बाद चुरा लिया। दोनों बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर उसे टेम्पो में भरकर बैंक से दूर ले गए। मंगलवार तड़के चोर जब सड़क के किनारे झड़ियों में मशीन को तोड़ने की कोशिश करने लगे तो आस-पास से गुजरते लोगों की नज़र पड़ गई।

डर के नाते चोर हुए फरार

राहगीरों को शक हुआ तो डर के मारे दोनों लुटरे वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अत्तिबेले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीन को जब्त कर लिया। इस मशीन में 10 लाख रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

पहले भी सामने आए हैं इस तरह के मामले

इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमाओं के पार सक्रिय चोरों के एक गिरोह ने इसी साल जुलाई में सरजापुर मेन रोड पर एक एटीएम कियोस्क से 16 लाख रुपये उड़ा लिए। वहीं एटीएम की सुरक्षा एजेंसी द्वारा बेलंदूर थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। अब देखना यह होगा की कबतक पुलिस एटीएम चोरो को गिरफ्तार कर पाती है।

Share This Article