पटना के विक्रम थाना क्षेत्र में 10 जून को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी, जो कि ‘लाइнер’ की भूमिका निभा रहा था, उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि यह हत्या जमीन विवाद के चलते की गई थी, जिसमें दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, पांच अब भी फरार
इस मामले में अब तक तीन अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि बाकी पांच आरोपी अभी फरार हैं। इससे पहले दो अन्य आरोपियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।
पुलिस का बयान और रणनीति
टीएसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि डबल मर्डर केस में कुल 9 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, और पुलिस को जल्द ही सभी को पकड़ने की उम्मीद है।
स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा
इस कार्रवाई से न सिर्फ अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा भी मजबूत हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता और गंभीरता की प्रशंसा की है।