पटना के विक्रम डबल मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी, पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप

Patna Desk

पटना के विक्रम थाना क्षेत्र में 10 जून को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी, जो कि ‘लाइнер’ की भूमिका निभा रहा था, उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि यह हत्या जमीन विवाद के चलते की गई थी, जिसमें दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, पांच अब भी फरार
इस मामले में अब तक तीन अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि बाकी पांच आरोपी अभी फरार हैं। इससे पहले दो अन्य आरोपियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

पुलिस का बयान और रणनीति
टीएसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि डबल मर्डर केस में कुल 9 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, और पुलिस को जल्द ही सभी को पकड़ने की उम्मीद है।

स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा
इस कार्रवाई से न सिर्फ अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा भी मजबूत हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता और गंभीरता की प्रशंसा की है।

Share This Article