जनता का करोड़ों रुपए लेकर फरार हुआ ये कंपनी,जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखा जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लोगों के गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपया ले हुआ फरार । मुंगेर जमालपुर ही नहीं आसपास के कई जिला के सैकड़ो इस कंपनी में लगाए थे करोड़ों रुपए। कंपनी के द्वारा शुरुआती दौर में कुछ लोगों उसके निवेश पर अच्छा खासा मुनाफा लौटाया भी । अधिकांश लोगों का सपना उसे समय टूट गया जब कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव अपने पूरे परिवार के साथ घर मकान दुकान फ्लैट में ताला मार कर फरार हो गए।

ऑफिस में ताला लटका देखा जब कंपनी में रुपए लगाने वाले लोग की चहल कदमी बढ़ने लगी और चर्चा सुनने को मिला कि कंपनी के सीएमडी फरार हो गए तो संख्याओं की संख्या में लोग कंपनी के ऑफिस से लेकर घर मकान दुकान पहुंच गए। जहां हर जगह ताला देख कंपनी में अपनी मेहनत का रुपए लगाकर रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब रखने वाले मोहम्मद तालिब सहित 82 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन आदर्श थाना में देते हुए करोड़ों रुपए के ठगी करने का मामला उजागर हुआ।

हालांकि आवेदन देने के बाद जमालपुर पुलिस ने सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव के ऑपरेटर नयागांव निवासी धीरज कुमार को हिरासत में लिया है। जबकि सीएमडी के एक परिचित राजा कुमार काआक्रोशित लोगों ने जमकर पिटाई का भी मामला थाना में पहुंचा दिया। इधर रातों-रात अमीर बनने का सपना तो लोगों का साकार नहीं हुआ पर इन लोगों के गाढी कमाई जरूर पानी में डूब गया। बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटते हुए एक कोन्हीरस्त में ले पूछ ताछ कर रही है । पीड़ित तालिब ने बताया कि वह और उसके रिश्तेदारों के द्वारा इस कंपनी में लगभग 50 लाख इन्वेस्ट किए थे । कंपनी कुछ दिनों तक मुनाफा भी दिया पर उसके बाद वह पैसे लेकर फरार हो गया ।

Share This Article