बिहार: ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे को JDU में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यभारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे को जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पार्टी की राजनीतिक सलाहकार समिति में शामिल किया गया है, जो नीति निर्धारण और रणनीतिक दिशा तय करने में पार्टी का मार्गदर्शन करेगी।नई भूमिका मिलने के बाद प्रणव पांडे ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज से काफी प्रभावित हैं और उन्हीं के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा करेंगे।
गौरतलब है कि प्रणव पांडे पिछले साल 27 अक्टूबर को जेडीयू में शामिल हुए थे। उस दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उनका स्वागत करते हुए बिहार को बेहतर दिशा देने की बात कही थी। पांडे ने उस समय यह भी संकेत दिया था कि यदि पार्टी चाहेगी तो वे चुनाव लड़ने को भी तैयार हैं, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी पर ही छोड़ दिया।राजनीति में बेटे ईशान किशन की भागीदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रणव पांडे ने कहा कि ईशान का राजनीति में खास दिलचस्पी नहीं है, वह अभी पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस कर रहा है। हालांकि, जब उसे यह पता चला कि पिता राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गए हैं, तो वह काफी उत्साहित हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय मिला तो ईशान पार्टी के प्रचार में सहयोग कर सकता है।