NEWSPR DESK PATNA- बिहार के बख्तियारपुर से तिलैया तक 98 किलोमीटर लंबे रेलखंड का दोहरीकरण भारतीय रेलवे ने शुरू कर दिया है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 2400 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत की गई है। भारतीय रेलवे बोर्ड के जनरल सेफ्टी डायरेक्टर हरिशंकर वर्मा ने राजगीर दौरे के दौरान परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए इस बात की जानकारी दी। इस दोहरीकरण के बाद राजगीर रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
जनरल सेफ्टी डायरेक्टर हरिशंकर वर्मा ने बताया कि दोहरीकरण के साथ-साथ राजगीर रेलवे स्टेशन को भी अंतर्राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल इसके संबंध में सर्वे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।
इस परियोजना के पूरा होने के बाद राजगीर रेलखंड पर तीन नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी और उनका यात्रा अनुभव बेहतर होगा. वर्तमान में राजगीर स्टेशन पर केवल एक पीट लाइन है, लेकिन शीघ्र ही एक अतिरिक्त पीट लाइन का निर्माण भी किया जाएगा।