पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर..

Jyoti Sinha

राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर भेजी गई, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन को सतर्क कर दिया गया।ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस की टीम ने एयरपोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया।

हालांकि गहन जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।गौरतलब है कि इसी तरह की धमकी 1 जुलाई को भी मिली थी, जो बाद में झूठी निकली थी। दोबारा धमकी मिलने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्के में नहीं ले रही हैं और इसकी तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, धमकी के बाद सावधानी के तौर पर उड़ानों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया गया है। यात्रियों की स्कैनिंग से लेकर उनके सामान की निगरानी तक, हर स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।फिर भी एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी है और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईमेल की जांच में जुट गई हैं, ताकि इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

Share This Article