राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पटना सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में आरडीएक्स का जिक्र भी किया गया है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। कोर्ट परिसर में डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम तैनात कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
एसएसपी ने दी जानकारी
पटना एसएसपी ने धमकी की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच तेज कर दी गई है। कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों को खंगाला जा रहा है। मेटल डिटेक्टर और आधुनिक उपकरणों से लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हालात पर कड़ी नजर
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की तहकीकात में जुटी हुई हैं। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।