भागलपुर में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक के समीप हुई बदमाशों ने युवक पर तीन गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियामृतक की पहचान संजीव सिंह के पुत्र शिवम कुमार (22) के रूप में हुई है वह नासिक में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और चार दिन पहले ही छुट्टी में घर आया था।
बताया जाता है कि देर शाम वह घर से कहीं घूमने निकला था वापस लौटते समय बदमाशों ने उसे गोली मार दी घटना के बाद घायल अवस्था में उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी टू राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है मृतक की मां ने बताया कि उनके बेटे को क्यों मारा गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है डीएसपी राकेश कुमार टू ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है सूचना के बाद थाना अध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसकी मौत हो गई प्रथम दृष्ट मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.