तीन दबंगों ने मिलकर एक छात्र की जमकर पिटाई की, फटा सर,प्राथमिकी दर्ज

Jyoti Sinha

भागलपुर सुल्तानगंज नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड 21के एनजीए उच्च विद्यालय दुधैला बैकुंठपुर के एक छात्र को तीन दबंगों ने विद्यालय में घुसकर की जमकर पिटाई इस मामले में नवीं कक्षा के छात्र रंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार 11बजे एनजीए उच्च विद्यालय दुधैला बैकुंठपुर में घुसकर तीन दबंग , जिसका नाम अंकित कुमार साकिन मुंशी पट्टी,सुमन कुमार, चंदन कुमार साकिन गंगापुर के रहनेवाले ने लाठी डंडे,फैट,मुक्का,बैल्ट से जमकर पिटाई कर दिया है.

जिसमें हमारे शरीर के विभिन्न जगहों पर चोट आई है और सर भी फट जाने पर लहुलुहान कर दिया.इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचने पर सभी दबंग मौके से फरार हो गया,घायल छात्रा रंजन कुमार को रेफरल अस्पताल में ईलाज करते हुए लिखित आवेदन देकर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Share This Article