बाइक से आए तीन अपराधियों ने जनरल स्टोर पर की फायरिंग, पुलिस मामलें की कर रही है छान बिन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में अपराधियों का बोल बाला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक के बाद एक लगातार घटनाएं सामने आ रही है, जिसके बाद सरकार और प्रशासन अपराधी को लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.

ताजा मामला वैशाली जिले की है, जहां के बिदुपुर में बाइक से आए तीन अपराधियों ने अचानक जनरल स्टोर की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना से जहां अफरा तफरी मच गई, वहीं इस दौरान दुकानदार समेत तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए।

आपको बता दे कि गोलीबारी की इस घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक बाइक से आए तीन अपराधियों ने अचानक दुकान पर गोलियों की बारिश करने लगे, जिसके कारण दुकानदार और वहा खड़े लोगों को सभालने का मौका तक नही मिला।

जिसके कारण फायरिंग में दुकानदार मनोज कुमार सिंह उनका स्टाफ कुंदन कुमार और ग्राहक अश्विनी कुमार अपराधियों की गोली का निशाना बन गए। फिल्हाल घटना के बारें में पुलिस मामलें की जाच कर रही है।

Share This Article