तीन दिवसीय पैक्स चुनाव नामांकन संपन्न,अध्यक्ष पद के लिए 32 व सदस्य पद के लिए 128 अभ्यर्थियों ने किया नॉमिनेशन

Patna Desk

कैमूर,भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में गुरुवार को विगत 19 तारीख से आरंभ हुआ तीन दिवसीय पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गया। इस दौरान प्रखंड के मोकरम व रामगढ़ पंचायत को छोड़कर शेष सात पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 32 व सदस्य पद के लिए कुल 128 अभ्यर्थियों ने नॉमिनेशन किया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु कशेर पंचायत से पांच पुरुष तथा दो महिला समेत फूल 07, टोड़ी पंचायत से दो पुरुष व एक महिला समेत कुल 03, पढ़ौती पंचायत से 04 पुरुष, पहड़ियां पंचायत से 02 पुरुष व 01 महिला, सरैयां पंचायत से 04 पुरुष तथा जैतपुर कला पंचायत से सात पुरुष अभ्यर्थियों का नाम शामिल है। वहीं सदस्य पद के लिए कशेर पंचायत से 31, टोड़ी पंचायत से 15, पढ़ौती पंचायत से 19, पहड़ियां पंचायत से 10, भगवानपुर पंचायत से 17, सरैयां पंचायत से 24 तथा जैतपुर कला पंचायत से 12 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। जबकि पहाड़ियां पंचायत में अति पिछड़ा महिला श्रेणी का एक पद रिक्त रह गया।

इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर ने बताया कि गुरुवार को यानी की निर्धारित तीन दिवसीय नामांकन तिथि के आखिरी दिन विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद हेतु कुल 11 अभ्यर्थियों ने हमारे कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया वहीं सदस्य पद के लिए विभिन्न पंचायतों के विभिन्न श्रेणी के कुल 58 अभ्यर्थियों ने नॉमिनेशन किया। उन्होंने बताया कि आगामी 23 व 24 दिसंबर को नामांकन पत्र में संलग्न दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी तथा 26 दिसंबर को चुनाव चिन्ह वितरण करने के साथ-साथ अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन से खुद का नाम वापस लेने की प्रक्रिया पुरी की जाएगी।

Share This Article