NEWSPR डेस्क। सहरसा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां पुलिस ने लूटपाट के तीन गिरोह को गिरफ्तार किया। इस मामले की जानकारी सहरसा पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने अपने कार्यालय में दी। उन्होने बताया कि सहरसा के बनगांव थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ रहुआमनी स्थित मस्जिद के समीप कोई बड़ी अपराध की योजना बना रहे हैं।
पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए जब वहां पहुंची तो तीन अपराधी को वहां से गिरफ्तार किया। जिसके अलावा एक अपराधी वहां से भागने में सफल रहा। बता दें कि पुलिस ने सन्नी झा, अभिषेक राज और हरेश्वर कुमार को गिरफ्तार किया। जिनके पास से तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा, तथा 17 जिंदा कारतूस के साथ एक थार जीप एवं एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
इसके अलावा मोबाइल के साथ 6 बोतल विदेशी शराब को भी पुलिस ने बरामद किया। एसपी की मानें तो इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले में लूट जैसी घटनाओं पर विराम लगेगी। यह लोग अक्सर हथियार के बल पर लूट जैसी घटना को अंजाम देते रहते थे। इसके साथ ही कई संगीन मामले का वांछित अपराधी है।
सहरसा से रंजीत सिंह की रिपोर्ट