बिहार में चुनावी गहमागहमी और त्योहारी सीजन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय ने विशेष बैठक कर सभी सुरक्षा पहलुओं पर वरीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। इसी क्रम में रेल पुलिस ने भी व्यापक तैयारी शुरू कर दी है।
रविवार को पटना जंक्शन पर नियमित चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया गया। इस दौरान रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर, जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह समेत पूरी टीम खुद प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के अंदर जांच करते दिखाई दिए।
रेल एसपी ने बताया कि त्योहारी मौसम और चुनावी माहौल में तस्कर और अपराधी अक्सर ट्रेन को आसान रास्ता मानकर सक्रिय हो जाते हैं। खासकर अवैध शराब, मादक पदार्थों की खेप, नशाखुरानी गिरोह, मोबाइल व चेन स्नैचर जैसे अपराधियों की गतिविधियाँ बढ़ जाती हैं। इन्हें रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। इसके तहत वर्दीधारी जवानों के साथ-साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर तैनात रहेंगे।
इसके अलावा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर को ट्रेनों और स्टेशनों पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।
रेल एसपी ने बताया कि 18 सितंबर को हुई मुख्यालय की बैठक में साफ निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव और त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाए और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर सख्ती से कार्रवाई हो।