NEWSPR डेस्क। कोरोना के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का काम करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बाढ़ अनुमंडल में महा मेगा टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसके अंतर्गत 52000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा बाढ़ के चार प्रखंड में वैक्सीनेशन को लेकर मेडिकल टीम भेजी गई है। मेडिकल टीम द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। वही अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं और टीका लगवाएं।
वहीं SDM ने स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी भी दी है कि यदि कोई कर्मी काम में लापरवाही बरते तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट