NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बिहार में आज टीकाकरण महाअभियान का शुरुआत किया गया। जिसमें टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत जिले में लगभग 2 लाख से ज्यादा वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया। इसके साथ ही सभी टीकाकरण केंद्रों पर लग्भग 200 वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया। इसके साथ ही ज्यादा टीका देने की भी बात कही गई लेकिन गायघाट स्थित बीआरसी भवन में वैक्सीनेशन सेंटर को दोपहर में ही बंद किया गया। वहां केवल 150 वैक्सीन ही दिया गया।
शहर के गायघाट के स्वास्थ्य कर्मी शायद जिला प्रशासन और सरकार के निर्देशों को अनदेखा कर मनमानी ढंग से वैक्सिनेशन उपलब्ध करवा रहे। दरअसल प्रखण्ड स्थित गायघाट बीआरसी भवन में के किसी भी पंचायत के लोग आकर वैक्सिनेशन करवाते हैं। क्योंकि प्रखण्ड मुख्यालय होने की वजह से लोग वैक्सिनेशन को लेकर इस सेंटर पर आते हैं, लेकिन आज यानी टीकाकरण महाअभियान के दिन ही महज 150 वैक्सिनेशन देकर दोपहर में ही सेंटर बन्द कर दिया गया। जिसके कारण वहां दूर दूर से आए लोग बहुत परेशान दिखे और बिना वैक्सीन लिए ही वापस चले गए।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट