बिहार के तिलक समारोह में तमंचे पर डिस्को, बार बालाओं के साथ पिस्टल लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र इलाके स्थित गोनावा गांव में आयोजित तिलक समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां गांव निवासी रंजीत सिंह के पुत्र आकाश कुमार के यहां 9 मई को तिलक समारोह था। उसी कार्यक्रम में बीरमपुर गांव का कन्हैया कुमार जो पूर्व से हरनौत थाना में दो मामले का अभियुक्त रह चुका है। इसके द्वारा प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए बार बालाओं के साथ पिस्टल लहराने और फायरिंग का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

हालाकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि के बारे में हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने फोन पर बताया की वायरल वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर करवाई की जाएगी। गौरतलब है की कन्हैया कुमार के खिलाफ हरनौत थाना में कई केस के नामजद अभियुक्त हैं। फिर वह बार बालाओं के साथ नाजायज हथियार के साथ खुलेआम हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि शादी विवाह या फिर खुशियों के मौके पर पिस्टल लहराना और बार बालाओं का नाच गाना एक प्रथा सी बन गई है। सिर्फ 1 महीने के अंदर अब तक तीन मामले हथियार के साथ वीडियो वायरल का नालंदा जिले में हो चुका है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article