तिरहुत स्नातक उपचुनाव कि गिनती में निर्दलीय उम्मीदवार प्रथम वरीयता में आगे, किसी का नही चला जादू, तेजस्वी, नीतीश को लोगो ने ठुकराया, शिक्षक नेता को अपनाया. शिक्षक नेता बंशीधर बृजवासी ने प्रथम वरीयता की गिनती में सबको प्छारा. प्रथम वरीयता की गिनती में सबसे आगे.
जबकि जनसुराज उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम दूसरे नंबर पर. राजद और जेडीयू उम्मीदवार तीसरे और चौथे स्थान पर. अब द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हुई है.