भागलपुर मां गंगा के रौद्र रूप को शांत कराने और उनके पौराणिक स्वरूप एवं अविरल रूप में वापस लाने के लिए भागलपुर के बाबा बूढ़ानाथ मंदिर स्थित घाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह के नेतृत्व में इस आयोजन में बरारी निवासी पंडित जटाशंकर के नेतृत्व में पूरे विधि विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना की गई इस दौरान मंत्र उच्चारण के बीच मां गंगा की भव्य आरती भी आयोजित की गई जिसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया वही मां गंगा के आरती के दौरान बुढ़ानाथ मंदिर दर्शन करने आए भक्तों ने भी आरती में भाग लेकर मां गंगा से प्रार्थना किया.